इमामी पेपर मिल्स (Emami Paper Mills) को ओडिशा सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है।
इमामी पेपर को राज्य सरकार ने बालगोपालपुर में बहुपरत लेपित बोर्ड उत्पादन संयंत्र लगाने के लिए मंजूरी दी, जिसकी लागत करीब 650 करोड़ रुपये होगी। इस संयंत्र की स्थापना के बाद कंपनी की बहुपरत लेपित बोर्ड उत्पादन क्षमता लगभग दोगुनी हो जायेगी। बीएसई में इमामी पेपर मिल्स का शेयर सोमवार के 121.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 127.80 रुपये पर खुला और 134.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 6.50 रुपये या 5.36% की जोरदार बढ़त के साथ 127.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2017)