शिवा सीमेंट (Shiva Cement) का शेयर बीएसई में ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
कंपनी के शेयर में उछाल जेएसडब्ल्यू सीमेंट द्वारा इसके 18,95,533 शेयरों को 23.86 रुपये प्रति की कीमत पर खरीदने के कारण आयी है। बीएसई में शिवा सीमेंट का शेयर सोमवार के 27.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 29.85 रुपये पर खुला और 33.50 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुँचा, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। करीब सवा 2 बजे कंपनी का शेयर 5.05 रुपये या 18.07% की बढ़त के साथ 33.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2017)