सीएंट (Cyient) ने मिलाया केआईआई कॉर्प से हाथ

सीएंट (Cyient) ने केआईआई कॉर्प के साथ करार किया है।

कंपनी ने यह गैर-अनन्य व्यवसाय गठबंधन समझौता देश में स्मार्ट सिटी डिप्लॉयमेंट के आस-पास व्यापार के अवसर तलाशने किया है। करार के तहत सीएंट, केआईआई को परियोजना वितरण और कार्यान्वयन सेवाओं की भी आपूर्ति करेगी। इस बीच बीएसई में कंपनी का शेयर बुधवार को 525.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मामूली बढ़त के साथ 526.20 रुपये पर खुला और 535.00 रुपये तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 1.25 रुपये या 0.24% की बढ़त के साथ 527.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2017)