आदित्य विजन (Aditya Vision) ने किया नये शोरूम का शुभारंभ

आदित्य विजन (Aditya Vision) ने बिहार के नवादा में एक नये शोरूम का शुभारंभ किया है।

इसके साथ कंपनी के शोरूमों की संख्या 23 हो गयी है।
बीएसई में आदित्य विजन के शेयर ने 24.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 24.50 रुपये पर शुरुआत की, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा। सत्र के अंत में यह शेयर 0.40 रुपये या 1.66% की मजबूती के साथ 24.50 रुपये पर ही बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2017)