शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : टाटा मोटर्स, मोतीलाल ओसवाल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एरोज इंटरनेशनल और जीएमआर इन्फ्रा

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, मोतीलाल ओसवाल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एरोज इंटरनेशनल और जीएमआर इन्फ्रा शामिल हैं।

जीएम ब्रेवरीज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 18.9% घट कर 10.2 करोड रुपये रह गया।
टाटा मोटर्स - कंपनी ने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 0.3% से 4.2% की गिरावट आयी।
इंटेलेक्ट डिजाइन - इंटेलेक्ट डिजाइन ने 18 जुलाई को राइट्स ईश्यू के लिए तय किया।
टेक्नो इलेक्ट्रिक - निदेशक समूह ने सिमरन विंड के साथ एकीकरण को मंजूरी दी।
जीएमआर इन्फ्रा - 1 टैरिफ ऑर्डर जारी रखने के खिलाफ याचिका दायर की गयी।
यूनिकेम लैब - कंपनी को क्यूटिएपाइ फ्युमरेट गोलियों के लिए यूएसएफडीए ने सहमति दी।
मोतीलाल ओसवाल - कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी चाहिए।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम - कंपनी ने फिक्स्ड रेट नोट्स के जरिये 50 करोड़ डॉलर जुटाये।
एरोज इंटरनेशनल - एसआरईआई इक्विपमेंट फाइनेंस ने 3 जुलाई को गिरवी शेयरों के जरिये कंपनी में 7.4% हिस्सेदारी हासिल की।
ग्लेनमार्क - कंपनी को ओल्म्सर्टन मेडोक्जोमिल गोलियों के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2017)