इक्विटास होल्डिंग्स (Equitas Holdings) की शेयर पूँजी हुई 3,38,44,43,780 रुपये

इक्विटास होल्डिंग्स (Equitas Holdings) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 3,38,44,43,780 रुपये हो गयी है।

कंपनी की शेयर पूँजी में वृद्धि 10 रुपये प्रति वाले 2,00,580 इक्विटी शेयर आवंटित करने के कारण हुई है।
इसके बाद बीएसई में इक्विटास होल्डिंग्स का शेयर 157.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 158.00 रुपये पर खुला। बाजार में गिरावट के बीच यह भी हरे निशान में नहीं आ पा रहा है। सुबह करीब 10.50 बजे यह 0.45 रुपये या 0.28% की कमजोरी के साथ 157.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2017)