मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) में होगा 6 कंपनियों का विलय

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की विलय योजना को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल (एनसीएलटी) की मंजूरी मिल गयी।

इससे मारुति की पूर्ण स्वामित्व वाली 6 सहायक कंपनियों का विलय इसके साथ हो जायेगा। इन कंपनियों में मारुति इंश्योरेंस बिजनेस, मारुति इंश्योरेंस डिस्ट्रिब्युशन, मारुति इंश्योरेंस एजेन्सी, मारुति इंश्योरेंस एजेन्सी सॉल्युशन्स, मारुति इंश्योरेंस एजेन्सी सर्विसेज, मारुति इंश्योरेंस एजेन्सी लॉजिस्टिक्स और मारुति इंश्योरेंस ब्रोकर शामिल हैं।
उधर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 7,469.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 7,472.95 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 7,475.00 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब 1 बजे यह 41.35 रुपये या 0.55% की कमजोरी के साथ 7,427.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2017)