आदित्य बिड़ला मनी (Aditya Birla Money) ने किये इक्विटी शयर आवंटित

आदित्य बिड़ला मनी (Aditya Birla Money) ने शुक्रवार को इक्विटी शेयर आवंटित किये।

कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2014 के तहत स्टॉक विकल्पों के कन्वर्जन पर 1 रुपये मूल कीमत के 2,24,712 इक्विटी शेयरों का आवंटन कर दिया।
बीएसई में आदित्य बिड़ला मनी का शेयर शुक्रवार को 4.15 रुपये या 4.98% की मजबूती के साथ 87.40 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी 87.40 रुपये और निचला स्तर 23.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2017)