शंकर बिल्डिंग (Shankara Building) का शेयर भाव शुक्रवार तक ईश्यू भाव के मुकाबले दोगुने से भी अधिक हो गया है।
कंपनी ने आईपीओ में 460 रुपये का ईश्यू भाव तय किया था, जबकि इसने 5 अप्रैल को बीएसई में 24.56% प्रीमियम के साथ 573 रुपये पर शुरुआत की थी। इसके अलावा पिछले केवल 4 कारोबारी सत्रों में इसमें करीब 16.50% की बढ़त हुई है। शुक्रवार को शंकर बिल्डिंग 29.35 रुपये या 3.05% की मजबूती के साथ 992.85 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2017)