सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने मदुरै में नयी शाखा का शुभारंभ किया है।
इसके साथ ही बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 551 हो गयी है। उधर बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर 184.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 185.70 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह शेयर 0.35 रुपये या 0.19% की बढ़त के साथ 185.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2017)