इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के मुनाफे और आमदनी में हुई बढ़ोतरी

अप्रैल-जून 2016 के मुकाबले चालू वर्ष की समान अवधि में इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के मुनाफे और आमदनी में वृद्धि हुई है।

कंपनी का शुद्ध लाभ 1,003.32 करोड़ रुपये से 26.63% बढ़ कर 1,278.56 करोड़ रुपये और आमदनी 4,363.57 करोड़ रुपये से 21.52% अधिक 5,302.77 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,559.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 1,568.85 रुपये पर खुला और 1,571.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.50 बजे यह शेयर 1.30 रुपये या 0.08% की मामूली कमजोरी के साथ 1,558.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2017)