आईनॉक्स लीजर (Inox Leisure) ने ग्रेटर नोएडा में 5 स्क्रीन और 1,223 सीटों वाले नये मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ किया है।
इसके साथ ही 58 शहरों में कंपनी के मल्टीप्लेक्सों की संख्या 119 हो गयी है, जिनमें 476 स्क्रीन और 1,19,507 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। बीएसई में आईनॉक्स लीजर का शेयर 272.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 272.00 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे यह शेयर 3.20 रुपये या 1.17% की कमजोरी के साथ 269.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2017)