हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन (Hindustan Construction) ने इस बैंक को किये शेयर आवंटित

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन (Hindustan Construction) ने 47,59,291 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

कंपनी ने इन शेयरों को ऋण के कंवर्जन पर विजया बैंक को आवंटित किया, जो इसकी 0.47% विस्तृत शेयर पूँजी है।
बीएसई में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन का शेयर 40.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 40.30 रुपये पर खुला। इस शेयर में आज करीब सवा 10 बजे एक हल्की उछाल आयी और यह 40.80 रुपये तक चढ़ा। इसके बाद करीब 1 बजे यह 0.10 रुपये या 0.25% की कमजोरी के साथ 40.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2017)