सिंगर इंडिया (Singer India) का शेयर 3.50% से अधिक टूटा

सिंगर इंडिया (Singer India) के शेयर में आज 3.50% से अधिक की कमजोरी आयी है।

कंपनी को एमडी के रूप में राजीव बजाज को दोबारा नियुक्त करने के लिए शेयरधारक की मंजूरी मिल गयी। इसके बाद ही सिगंर इंडिया का शेयर कमजोर हुआ है।
उधर बीएसई में सिंगर इंडिया के शेयर ने 297.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 300.00 रुपये पर शुरुआत की है। करीब 12.05 बजे यह 10.90 रुपये या 3.66% की कमजोरी के साथ 287.00 रुपये पर चल रहा है। इसके 52 हफ्तों का शिखर 314.90 रुपये और निचला स्तर 175.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2017)