अंजनि फूड्स (Anjani Foods) को मिली शेयरधारकों की मंजूरी

अंजनि फूड्स (Anjani Foods) को अपने शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार कंपनी के इक्विटी शेयधारकों की बैठक हुई, जिसमें कंपनी तथा साई आदित्य फूड्स और उसके शेयरधारकों तथा क्रेडिटरों के बीच एकीकरण योजना को मंजूरी दी गयी। इस बीच बीएसई में अंजनि फूड्स का शेयर सपाट 18.80 रुपये पर खुला। सुबह से बिना किसी बदलाव के यह करीब 3.05 बजे भी सपाट 18.80 रुपये पर ही हैं। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2017)