सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical) ने एक अन्य फार्मा में अपनी हिस्सेदारी बढ़ायी है।
कंपनी ने जेनोटेक लैब में 46.85% से बढ़ा कर अपनी कुल साझेदारी 57.56% कर ली। हालाँकि इस खबर का सन फार्मा के शेयर पर कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है। बीएसई में सन फार्मास्युटिकल के शेयर ने 573.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 567.00 रुपये पर शुरुआत की है। करीब 9.35 बजे यह 1.67% की गिरावट के साथ 563.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2017)