साल दर साल आधार पर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के अप्रैल-जून तिमाही के मुनाफे में 8% गिरावट दर्ज की गयी है।
बैंक को 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 2,049 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इसके मुकाबले कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में 2,232.35 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक की शुद्ध ब्याज आय 5,158.52 करोड़ रुपये से 8.36% बढ़ कर 5,589.84 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक की एनपीए 7.89% से बढ़ कर 7.99% हो गयी है। उधर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ने 307.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 303.70 रुपये पर शुरुआत की है। करीब 10.50 बजे यह 2.25% की गिरावट के साथ 300.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2017)