आज हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के शेयर भाव में तेजी का रुख दिख रहा है।
बीएसई पर कंपनी के 1.91 लाख शेयरों में कारोबार हुआ, जबकि एनएसई में इसके 2.8 लाख शेयरों में 400.35 रुपये के भाव पर ब्लॉक डील हुई। ब्लॉक डील उस सौदे को कहते हैं, जिसमें एक ही सौदे में 5 लाख शेयर या 5 करोड़ रुपये के शेयरों में लेन-देन हुई हो। ब्लॉक डील से हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर को बल मिला है। बीएसई में कंपनी का शेयर सपाट 397.30 रुपये पर खुला और 404.40 रुपये तक ऊपर चढ़ा। करीब 12.50 बजे यह 4.45 रुपये या 1.12% की मजबूती के साथ 401.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2017)