इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स (Electrosteel Castings) करेगी नये बिजली संयंत्र की स्थापना

इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स (Electrosteel Castings) 4.5 मेगावाट वाले एक नये संयंत्र की स्थापना करेगी।

कंपनी को 9 एमवीए जलमग्न आर्क फर्नेस के साथ पश्चिम बंगाल में इस संयंत्र की स्थापना के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है, जिसके लिए यह 61.64 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। । उधर बीएसई में इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स का शेयर 29.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 29.20 रुपये पर खुला और 29.60 रुपये तक ऊपर चढ़ा। करीब 2.05 बजे कंपनी के शेयर में 0.35 रुपये या 1.19% की बढ़त के साथ 29.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2017)