इंडोविंड एनर्जी (Indowind Energy) ने जीता मुकदमा, मिलेंगे 20.74 करोड़ रुपये

इंडोविंड एनर्जी (Indowind Energy) ने एक अन्य सूचीबद्ध उर्जा कंपीन सुजलॉन एनर्जी के खिलाफ मध्यस्थता मुकदमा जीत लिया है।

इससे कंपनी को सुजलॉन से 20.74 करोड़ रुपये और 1 अप्रैल 2015 से अब तक इसी राशि पर 18% की दर से ब्याज भी मिलेगा, जिसे यह अपना ऋण घटाने और क्षमता बढ़ाने में इस्तेमाल करेगी। उधर बीएसई में शुक्रवार को इंडोविंड एनर्जी का शेयर 0.27 रुपये या 4.99% की मजबूती के साथ 5.68 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 6.64 रुपये और निचला स्तर 3.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2017)