इंडियाबुल्स रियल (Indiabulls Real) ने 3,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर रिडीम कर दिये हैं।
10 लाख रुपये प्रति वाले डिबेंचरों पर कंपनी ने 11% कूपन दर तय की थी। कंपनी ने इन्हें पूर्व-परिपक्व होने पर ही रिडीम कर दिया। उधर बीएसई में इंडियाबुल्स रियल (Indiabulls Real) का शेयर 253.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट 253.05 रुपये पर खुला और बाजार में गिरावट के बीच 246.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.25 बजे यह 0.60 रुपये या 0.24% की गिरावट के साथ 252.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2017)