साल दर साल आधार पर अतुल ऑटो (Atul Auto) के 2017 की अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 62.5% बढ़ोतरी हुई।
पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में हुए 483 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार कंपनी का मुनाफा 781 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का राजस्व 104.2 करोड़ रुपये से 24.5% बढ़ कर 19.9 करोड़ रुपये और एबिटा 38.6% बढ़ कर 13.4 करोड़ रुपये रहा। उधर बीएसई में अतुल ऑटो का शेयर शुक्रवार को 7.30 रुपये या 1.77% की कमजोरी के साथ 419.70 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 512.00 रुपये और निचला स्तर 389.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2017)