अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के मुनाफे में 56.2% गिरावट दर्ज

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के 2017 की अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 56.2% की गिरावट आयी है।

कंपनी का शुद्ध तिमाही लाभ साल दर साल आधार पर 363.7 करोड़ रुपये से घट कर 159.3 करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा कंपनी का राजस्व 8,918.7 करोड़ रुपये से 1.6% कम 8,778.5 करोड़ रुपये, एबिटा 551.1 करोड़ रुपये की तुलना में 15.1% बढ़ कर 634.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 6.2% की तुलना में 7.2% रहा। उधर बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 36.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की मजबूती के साथ 37.15 रुपये पर खुला। इसके बाद करीब 11.40 बजे यह 1.00 रुपये या 2.71% की मजबूती के साथ 37.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2017)