4% से अधिक बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) का शेयर

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) के शेयर में 4% से अधिक की मजबूती दिख रही है।

दरअसल एनएसई तथा बीएसई पर 3 ब्लॉक सौदों में कंपनी के 6.6 लाख शेयरों में कारोबार हुआ, जिसका इसके शेयर भाव पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
बीएसई में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार के 1,479.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 1,478.15 रुपये पर खुला है। लाल निशान में खुलने के बाद सुबह ही इसने रफ्तार पकड़ ली। करीब 11 बजे बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का शेयर 61.45 रुपये या 4.15% की मजबूती के साथ 1,540.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2017)