आज इंडो काउंट (Indo Count) के शेयर भाव में 7% से अधिक बढ़त हुई है।
ग्राहकों के कम होने की अफवाहों के संबंध में कंपनी के प्रबंधन की ओर से आये स्पष्टीकरण से इसके शेयर में उछाल आयी है। इंडो काउंट ने इन अफवाहों की निंदा करते हुए कहा कि हमारे किसी भी ग्राहक ने दिये गये ठेके को रद्द नहीं किया है।
बीएसई में इंडो काउंट का शेयर मंगलवार के 100.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 103.00 रुपये पर खुला और 110.25 रुपये तक चढ़ा। करीब 12.20 बजे कंपनी का शेयर 7.40 रुपये या 7.38% की मजबूती के साथ 107.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2017)