7.50% से अधिक उछला कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics) का शेयर

प्रमुख टाइल उत्पादक कंपनी कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics) के शेयर भाव में 7.50% से अधिक की बढ़त हुई है।

खबरों के अनुसार वैश्विक ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने 850 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ कंपनी के शेयरों में खरीदारी के लिए कहा है, जिससे इसके शेयरों में भी खासी लेन-देन दिख रही है। करीब 12 बजे तक एनएसई में कंपनी के 12,67,490 शेयरों में लेन-देन हुई, जिनका मूल्य 87.91 करोड़ रुपये है।
बीएसई में कजारिया सेरामिक्स का शेयर बुधवार के 650.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 662.00 रुपये पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान 710.00 रुपये तक चढ़ा और करीब 12.20 बजे 49.95 रुपये या 7.68% की बढ़त के साथ 700.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2017)