आज सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Sintex Industries) के निदेशक समूह की एफसीसीबी समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (एफसीसीबी) के कन्वर्जन पर 1 रुपये मूल कीमत के 68,06,102 इक्विटी शेयर आवंटित किये गये। कंपनी ने एफसीसीबी धारकों को उनके द्वारा अपने अधिकार का उपयोग करने के कारण ही शेयर आवंटित किये हैं।
वहीं बीएसई में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार के 30.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 30.20 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 31.05 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 0.65 रुपये या 2.16% की बढ़ोतरी के साथ 30.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2017)