बाजार में मजबूती के बावजूद श्रीराम ईपीसी (Shriram EPC) के शेयर में 4.50% से अधिक गिरावट है।
बीएसई में कंपनी का शेयर मंगलवार के 22.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 22.70 रुपये पर खुला, मगर 21.05 रुपये तक नीचे फिसला। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 1.10 रुपये या 4.93% की कमजोरी के साथ 21.20 रुपये पर चल रहा है। इंजीनियरिंग चुनौतियों के लिए शुरू से अंत तक समाधान प्रदाता श्रीराम ईपीसी ने अपने 12 लेनदारों के समूह को तरजीही आधार पर 48.11 लाख शेयर जारी किये हैं। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2017)