9% से अधिक उछला श्री पुष्कर केमिकल्स (Shree Pushkar Chemicals) का शेयर

आज श्री पुष्कर केमिकल्स (Shree Pushkar Chemicals) के शेयर भाव में 9% से अधिक बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 4 सितंबर को होगी, जिसमें कई व्यापार प्रस्तावों पर विचार किया जायेगा। खबरों के अनुसार इन व्यापार प्रस्तावों में अधिग्रहण भी हो सकते हैं। उधर बीएसई में श्री पुष्कर केमिकल्स का शेयर बुधवार के 206.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 210.00 रुपये पर खुला और 229.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.35 बजे कंपनी के शेयर में 19.30 रुपये या 9.34% की मजबूती के साथ 226.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2017)