हिंदुस्तान कंपोजिट (Hindustan Composite) ने किया जापानी कंपनी से समझौता

हिंदुस्तान कंपोजिट (Hindustan Composite) ने जापानी कंपनी टीबीके के साथ दीर्घकालिक तकनीकी सहायता करार किया है।

टीबीके वाहनों के इंजन तथा ब्रेक के उपकरणों का उत्पादन और इनसे संबंधित रिसर्च करती है। करार के तहत टीबीके, हिंदुस्तान कंपोजिट को वाणिज्यिक वाहन ब्रेक घर्षण सामग्री के निर्माण के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करेगी। उधर बीएसई में हिंदुस्तान कंपोजिट का शेयर बुधवार के 506.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 507.05 रुपये पर खुला और एक जोरदार उछाल के साथ 549.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3 बजे कंपनी का शेयर 25.70 रुपये या 5.07% की मजबूती के साथ 532.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2017)