हर्षिल मेहता बने डीएचएफएल (DHFL) के संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ

हर्षिल मेहता को डीएचएफएल (DHFL) का संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है।

वह 1 सितंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले हर्षिल कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। हर्षिल मुंबई विश्वविद्यालय से एमएससी और मिसिसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए (वित्त) हैं। इसके बाद वह आधार हाउसिंग फाइनेंस और आईसीआईसीआई होम फाइनेंस से जुड़े रहे हैं। उधर बीएसई में डीएचएफएल का शेयर बुधवार के 503.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 505.00 रुपये पर खुला और 507.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 2.05 रुपये या 0.41% की बढ़त के साथ 505.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2017)