शंकर बिल्डिंग (Shankara Building) के शेयर में 3% से अधिक की मजबूती आयी है।
कंपनी ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में नया प्रोसेसिंग संयंत्र शुरू करने का ऐलान किया है, जिसका सकारात्मक असर कंपनी के शेयर पर पड़ रहा है। पट्टे पर प्राप्त 5000 वर्ग फुट से अधिक में फेले इस संयंत्र की क्षमता लगभग 150 मीट्रिक टन प्रति माह के उत्पादन की होगी। बीएसई में शंकर बिल्डिंग का शेयर गुरुवार के 1,184.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,200.50 रुपये पर खुला। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 39.50 रुपये या 3.33% की बढ़त के साथ 1,224.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2017)