सेबी (SEBI) ने लगाया जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) पर जुर्माना

बाजार नियामक सेबी ने जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

कंपनी पर यह जुर्माना निर्धारित समय सीमा के भीतर एक निवेशक की शिकायत को न निपटाने के कारण लगाया गया है। उधर बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर शुक्रवार के 257.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 252.00 रुपये पर खुला है। सुबह 9.40 बजे जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 3.20 रुपये या 1.24% की कमजोरी के साथ 253.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2017)