इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने केंद्र सरकार को इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
बैंक ने सरकार को 10 रुपये प्रति वाले 39,78,30,018 शेयरों को 17.65 रुपये अधिमूल्य के साथ 27.65 रुपये प्रति के भाव पर आवंटित किया, जो इसकी 2.85% हिस्सेदारी हैं।
उधर बीएसई में इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर सोमवार के 22.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज लाल निशान में 22.60 रुपये पर खुला है। सुबह करीब पौने 10 बजे बैंक का शेयर 0.05 रुपये या 0.22% की मामूली बढ़त के साथ 22.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2017)