भारतीय इंटरनेशनल (Bhartiya International) को मिली एनसीएलटी की मंजूरी

भारतीय इंटरनेशनल (Bhartiya International) को राष्ट्रीय कंपनी कानून ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को एनसीएलटी ने भारतीय सिटी डेवलपर्स की 36.77% हिस्सेदारी अधिग्रहित करने के लिए इजाजत दी है।
बीएसई में भारतीय इंटरनेशनल का शेयर सोमवार के 589.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 590.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 604.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। सुबह 12.10 बजे कंपनी का शेयर 10.50 रुपये या 1.78% की बढ़त के साथ 600.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2017)