खबरों के अनुसार आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने जेपी इन्फ्राटेक के खिलाफ दिवाला कार्यवाही बहाल किये जाने की माँग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने जेपी इन्फ्राटेक के खिलाफ एसलीएलटी की इलाहाबाद बेंच के सामने सुनी जा रही इंसोलवेंसी की कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। इससे पहले आईडीबीआई बैंक ने 526 करोड़ रुपये के ऋण के मामले में दिवाला कार्यवाही के लिए एनसीएलटी के पास गुहार लगायी थी।
उधर बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर सोमवार के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 52.95 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 55.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। हरे निशान में कारोबार करते हुए करीब 1 बजे बैंक का शेयर 0.45 रुपये या 0.82% की बढ़त के साथ 55.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2017)