शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : भारत फोर्ज, ट्रेंट, फोर्टिस हेल्थकेयर और विप्रो

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें भारत फोर्ज, ट्रेंट, फोर्टिस हेल्थकेयर और विप्रो शामिल हैं।

भारत फोर्ज - अगस्त में कंपनी के नोर्थ अमेरिका क्लास 8 ट्रकों की बिक्री 50% बढ़ कर 20,700 इकाई रही।
ट्रेंट - कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर आवंटित किये।
फोर्टिस हेल्थकेयर - कंपनी हिस्सेदारी बिकवाली के लिए 2 कंपनियों के साथ वार्ता कर रही है।
इंटरग्लोब एविएशन - कंपनी जेट एयरवेज में निवेश पर विचार कर रही है।
विप्रो - विप्रो को फिनलैंड की कंपनी से 5-वर्षीय आईटी अनुप्रयोग प्रबंधन ठेका मिला है।
पुंज लॉयड - पुंज लॉयड को एनएचएआई से 1,177 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
रेमंड - एलआईसी ने अपनी 2% हिस्सेदारी घटायी।
आईटीसी - आईटीसी ने आईआईएएस के खिलाफ 1,000 करोड़ के मानहानि का मुकदमा दायर किया। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2017)