आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने एमसीएलआर में संशोधन किया है।
07 सितंबर (आज) से प्रभावी इस दर में बैंक ने ओवरनाइट के लिए 8.00%, एक महीने के लिए 8.10%, तीन महीनों के लिए 8.30%, 6 महीनों के लिए 8.35%, एक साल की अवधि के लिए 8.55%, 2 साल के लिए 8.60% और तीन साल के लिए 8.70% एमसीएलआर कर दी।
उधर बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर बुधवार के 54.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 54.95 रुपये पर खुला और 56.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3.04 बजे बैंक के शेयर में 0.85 रुपये या 1.55% की मजबूती के साथ 55.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2017)