आशापुरा माइनकेम (Ashapura Minechem) को 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 2.74 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी को 4.95 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालाँकि इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 212.28 करोड़ रुपये से 24.40% बढ़ कर 264.09 करोड़ रुपये रही।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को आशापुरा माइनकेम का शेयर 54.45 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में 1.15 रुपये या 2.04% की कमजोरी के साथ 55.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 83.00 रुपये और निचला स्तर 47.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2017)