सप्ताह के पहले दिन केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) के शेयर में 18% से अधिक की मजबूती आयी है।
आज 3 बजे एनएसई में बिजली तथा दूसरे औद्योगिक केबलों का उत्पादन और आपूर्ति करने वाली केईआई इंडस्ट्रीज के करीब 81 करोड़ रुपये के शेयरों में कारोबार हुआ।
बीएसई में केईआई इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार के 275.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 281.80 रुपये पर खुला और 329.95 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 51.65 रुपये या 18.72% की मजबूती के साथ 327.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2017)