सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने अपनी एक और नयी शाखा का शुभारंभ किया है।
बैंक ने तमिलनाडु के सेंगानुर में अपनी 554वीं शाखा खोली है।
बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर मंगलवार के 166.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 167.15 रुपये पर खुला और 168.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे यह 0.40 रुपये या 0.24% की कमजोरी के साथ 166.00 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 182.62 रुपये और निचला स्तर 115.76 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2017)