स्पाइसजेट (Spicejet) ने जमा करवाये 250 करोड़ रुपये

स्पाइसजेट (Spicejet) ने दिल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के पास नकद 250 करोड़ रुपये जमा करवाये हैं।

कंपनी ने यह रकम अपनी पुरानी अधिकारी कलानिधि मारन के साथ शेयर ट्रांसफर विवाद में जमा करवाये हैं। 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने स्पाइसजेट की इसी मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के 579 करोड़ रुपये जमा करवाने फैसले के खिलाफ की दायर की गयी याचिका को खारिज कर दिया था। हालाँकि उच्चतम न्यायालय ने कंपनी को इस रकम को 2 हिस्सों में बाँट कर 250 करोड़ रुपये नकद और 329 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी की सुविधा दी थी।
बीएसई में विमानन कंपनी का शेयर गुरुवार के 145.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 145.40 रुपये पर खुला। गिरावट के रुख के बीच करीब 11.10 बजे कंपनी का शेयर 2.60 रुपये या 1.79% की कमजोरी के साथ 142.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)