20% उछला इंडिया निप्पॉन (India Nippon) का शेयर

आज इंडिया निप्पॉन (India Nippon) के शेयर में 20% की वृद्धि दर्ज की गयी।

आज आयी मजबूती से इंडिया निप्पॉन ने अपने ऊपरी सर्किट को छूते हुए 52 हफ्तों का पिछला उच्च स्तर भी पार कर लिया। 13 सितंबर को यह 929.30 रुपये तक चढ़ा था, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर था, जबकि आज यह 1056.20 रुपये के नये शिखर तक चढ़ा। बीएसई में इंडिया निप्पॉन का शेयर शुक्रवार के 880.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 890.00 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 176.00 रुपये या 20% की मजबूती के साथ 1,056.20 रुपये पर ही बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2017)