थॉमस कुक (Thomas Cook) की नामांकन तथा पारिश्रमिक समिति ने शेयरों के आवंटन का निर्णय लिया।
समिति ने थॉमस कुक कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2007 के तहत 75,660 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया। बीएसई में थॉमस कुक का शेयर मंगलवार के 243.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 246.00 रुपये पर खुला और कारोबार के मध्य में 241.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.00 रुपये या 0.41% की कमजोरी के साथ 242.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2017)