आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital) को आरबीआई ने दिखायी हरी झंडी

आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital) को सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला एआरसी के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिल गयी है।

आदित्य बिड़ला कैपिटल को यह मंजूरी एक नयी असेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी की स्थापना के लिए मिली है, जिसके लाइसेंस के लिए इसने अप्रैल में आवेदन किया था।
उधर बीएसई में आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर 188.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 190.50 रुपये पर खुला। 1 सितंबर को सूचीबद्ध हुआ आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर करीब 12 बजे 1.30 रुपये या 0.69% की मजबूती के साथ 189.85 रुपये पर खुला है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2017)