हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने रखा ई-कॉमर्स व्यापार में कदम

देश की सबसे बड़ी उपभोक्ता वस्तु कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने ई-कॉमर्स व्यापार में शुरुआत की है।

कंपनी ने अपने ऑनलाइन पोर्टल के जरिये प्रीमियम चाय और टीवेयर बेचने की योजना बनायी है, जिसमें इसका शुरुआती लक्ष्य ब्रूक बॉन्ड ताज महल जैसे कीमती ब्रांड के तहत उपहार सेंगमेंट होगा। अभी तक हिंदुस्तान यूनिलीवर अमेजन और बिग बास्केट जैसे ऑनलाइन पोर्टलों पर अपने उत्पाद बेच रही थी।
दूसरी ओर बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 1,217.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,220 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर का रुख नीचे की ओर मुड़ा और यह 1,188.90 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12 बजे हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 23.15 रुपये या 1.90% की कमजोरी के साथ 1,194.40 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2017)