खबरों के अनुसार केंद्र सरकार निजी कंपनियों को प्रमुख तेल और गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) के ऑयलफील्ड्स में हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।
इस 60% हिस्सेदारी बिकवाली से भारत का घरेलू तेल और गैस उत्पादन बढ़ेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक 10% तक तेल आयात को कम करने के लक्ष्य तक पहुँचेगा। भारत दुनिया में कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा आयातक देश है, जो कुल खपत 80% आयात करता है।
बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 170.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 169.50 रुपये पर खुला और 173.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3.20 बजे ओएनजीसी के शेयर में 1.65 रुपये या 0.97% की मजबूती के साथ 171.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2017)