गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) के निदेशक समूह की बैठक 01 नवंबर को होगी।
उस बैठक में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ ही अंतरिम लाभांश की घोषणा पर विचार किया जायेगा। कंपनी 09 नवंबर को लाभांश प्राप्त करने योग्य शेयरधारकों की पहचान करके 22 नवंबर को भुगतान करेगी।
उधर बीएसई में गोदरेज कंज्यूमर का शेयर मंगलवार के 957.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 960.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 979.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1.50 बजे गोदरेज कंज्यूमर में 19.00 रुपये या 1.98% की मजबूती के साथ 976.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)