अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के निदेशक समूह ने 1,500 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।
निदेशक समूह ने मंगलवार को हुई अपनी बैठक में 1 रुपये प्रति वाले इतने ही शेयरों के क्यूआईपी (योग्य संस्थागत प्लेसमेंट) को कल ही से शुरू कर दिया।
उधर बीएसई में आज अपोलो टायर्स के शेयर में एक सीमित दायरे के अंदर ही उठा-पटक दिख रही है। अपोलो टायर्स का शेयर मंगलवार के 243.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 245.00 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में गिरने के बाद यह 246.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.10 बजे अपोलो टायर्स के शेयर में 1.15 रुपये या 0.47% की गिरावट के साथ 242.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)