एकनिट इंडस्ट्रीज (Acknit Industries) की चुकता शेयर पूँजी में वृद्धि हुई है।
कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले 5.20 लाख शेयर आवंटित किये, जिससे इसकी चुकता शेयर पूँजी 2.52 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3.04 करोड़ रुपये हो गयी है। दूसरी ओर बीएसई में एकनिट इंडस्ट्रीज का शेयर 121.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 126.90 रुपये पर खुला, जो कि सत्र के मध्य में इसका ऊपरी स्तर भी रहा। अंत में एकनिट इंडस्ट्रीज का शेयर 4.40 रुपये या 3.63% की मजबूती के साथ 125.69 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2017)